Breaking News

गंगरेल बांध में खौफ का साया! सिंगल दंतैल हाथी रिसॉर्ट तक पहुँचा, सैलानी सहमे, गांव–गांव अलर्ट

 



गंगरेल बांध की हसीन वादियाँ, जहाँ सैलानी सुकून और सैर का मज़ा लेने आते हैं… वहीँ अचानक खौफ का मंजर बन गईं..... झील किनारे बहती ठंडी हवाओं के बीच जब अचानक ME–3 नाम का एक सिंगल दंतैल हाथी रिसॉर्ट के गेट नंबर–1 तक जा पहुँचा, तो हर तरफ चीख–पुकार और भगदड़ मच गई..... पर्यटक अपने परिवार और बच्चों को लेकर बदहवास हाल में भागे… कोई अपनी जान बचाने दौड़ा, तो कोई काँपते दिल से दूर खड़ा रहा.... पल भर में सुकून की यह फिज़ा ख़ौफ़ और दहशत में बदल गई।


  रिसॉर्ट में दहशत

करीब एक घंटे से यह दंतैल हाथी रिसॉर्ट किनारे मंडरा रहा है...... उसके विशाल कदमों और डरावनी मौजूदगी ने लोगों की रूह तक हिला दी...... जो सैलानी कैमरे में नज़ारे कैद करने आए थे, अब वो सिर्फ़ अपनी सलामती की दुआ माँगते दिखे।


  वन विभाग का मोर्चा

धमतरी वन परिक्षेत्र के अधिकारी और हाथी निगरानी दल पूरी ताक़त के साथ मौके पर जुटे हैं...... लगातार कोशिश हो रही है कि इस हाथी को आबादी से दूर सुरक्षित जंगल की ओर मोड़ा जाए...... वन विभाग ने एहतियातन अलर्ट जारी करते हुए दर्जनों गाँवों – विश्रामपुर, तुमराबहार, खिरकीटोला, डांगीमाचा, कसावाही, बोरिदखुर्द, सोरम, भटगांव, बेन्द्रानवागांव, मरादेव, गंगरेल और कोटाभर्री सहित आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई है, ताकि लोग चौकस रहें।


  अलर्ट की घंटी

गांव–गांव चेतावनी दी जा रही है कि कोई भी व्यक्ति खेत या जंगल की ओर अकेला न जाए, और अगर हाथी दिखे तो बिल्कुल पास जाने की कोशिश न करे..... वही वन विभाग ने कहा – सुरक्षा सबसे पहले है, लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।


  पर्यटकों की जुबानी

 हम यहाँ छुट्टियाँ मनाने आए थे… लेकिन अचानक जब हाथी सामने आया, तो साँसें जैसे थम गईं.... बच्चे रोने लगे, और हम जैसे–तैसे भागकर निकले।
– एक सहमा हुआ सैलानी


  
नज़ारे से दास्तां

गंगरेल की खूबसूरत वादियाँ, चाँदनी जैसी झील और सुकून भरी ठंडी हवाएँ… लेकिन इसी बीच हाथी का अचानक आ पहुँचना किसी फिल्मी सीन जैसा था.... फर्क इतना कि यह हक़ीक़त थी – जिसमें हर पल डर था, हर क़दम पर खौफ था....... वही अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वन विभाग इस दंतैल हाथी को सुरक्षित दिशा दे पाएगा? या फिर गंगरेल के ग्रामीण और सैलानी लंबे वक़्त तक इस दहशत के साये में जीने को मजबूर रहेंगे…?

Show comments
Hide comments
Cancel