Breaking News

प्रदेश में तबादलों की आहट, प्रमोशन की दस्तक — सियासत और सिस्टम में बढ़ी हलचल!

 


प्रदेश के अफसरशाही गलियारों में इन दिनों एक अजीब सी हलचल है…
कभी किसी टेबल पर फाइल सरक रही है, तो कहीं फोन पर फुसफुसाहटें चल रही हैं — क्योंकि आईएएस और आईपीएस अफसरों के बड़े तबादले अब बस घोषणा की दहलीज पर हैं...... सूत्रों के मुताबिक, चार आईएएस अफसरों को सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है...... इनमें सारांश मित्तर, पीएस एल्मा, रमेश कुमार शर्मा और कार्तिकेय गोयल के नाम शामिल हैं...... खास बात यह कि कार्तिकेय गोयल इस वक्त जनगणना निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर हैं।

मगर इस सूची में एक नाम ऐसा भी है, जो चर्चा में है — जय प्रकाश मौर्य......
जी हाँ, विशेष सचिव जेपी मौर्य की पदोन्नति रोक दी गई है। वजह?
उनके ऊपर ईडी की जांच की तलवार लटक रही है..... सूत्रों का कहना है कि डीएमएफ और कोयला घोटाले से जुड़े मामलों में उनके यहां छापेमारी हुई थी...... इसी कारण विभाग ने उनकी फाइल  क्लियर नहीं की..... विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया — और अब प्रमोशन की लहर के साथ ही तबादलों का दौर भी तय माना जा रहा है... दो कलेक्टरों के केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद, कई जिलों में नई तैनाती की संभावनाएं तेज हैं.... इधर राजधानी में भी पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है...… क्योंकि 23 जनवरी से राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने जा रही है..... इसके साथ ही एसपी और आईजी स्तर पर तबादलों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है...... यानी एक तरफ अफसरों की कुर्सियाँ बदलने की सरगर्मी, तो दूसरी ओर नई जिम्मेदारियों की दस्तक… और अब कहानी का एक और दिलचस्प मोड़ — प्रदेश के तीन रिटायर्ड आईपीएस अफसरों ने संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है...... इनमें हाल ही में डीआईजी पद से रिटायर हुए कमलोचन कश्यप, जीपीएम एसपी पद से रिटायर एसआर भगत, और जेआर ठाकुर शामिल हैं..…. फिलहाल सरकार तीनों आवेदनों पर विचार कर रही है..... गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ दो रिटायर्ड आईजी — सुशील चंद्र द्विवेदी और बीएस ध्रुव को ही संविदा पोस्टिंग मिली है।

अब सवाल यही है —
क्या इस बार किस्मत की कलम कुछ और नामों को भी लिखेगी?
कौन बदलेगा कुर्सी, और कौन थामेगा नई कमान?
अभी तो बस फाइलें चल रही हैं... लेकिन हवा में बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही है...



Show comments
Hide comments
Cancel