जहाँ इश्क़ और रोमांस का मुखौटा लगाकर चल रहा था गुनाह का कारोबार, वहाँ पुलिस ने पर्दा उठाते हुए मशहूर बंटी–बबली गैंग का भंडाफोड़ कर दिया...... एक युवक और युवती को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है...... दोनों मोटरसाइकिल से गांजा लेकर धमतरी की ओर आ रहे थे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में फँस गए..... मुखबिर से मिली जानकारी के बाद अर्जुनी थाना पुलिस ने भोयना गाँव के पास नाकाबंदी की...... जाँच में पुलिस ने आरोपी युवक और युवती के बैग से करीब साढ़े 12 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल और नकद रकम बरामद की..... जब्त माल की कीमत लगभग 4 लाख 43 हज़ार रुपए आंकी गई है....... गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लितेश सिंह ठाकुर निवासी कवर्धा और तरुणा सिंह राजपूत निवासी कोरबा के रूप में हुई है.... दोनों काफी समय से इस धंधे में सक्रिय थे और पुलिस से बचने के लिए कपल बनकर सफर करते थे..... फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है..... धमतरी पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में खौफ़ और हलचल दोनों फैल गई है..... अब पुलिस यह भी जाँच कर रही है कि बंटी–बबली गैंग के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं छिपा है।